32 हज़ार हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करके उन्हें ISIS को सौंप गया। जब फैक्ट मांगा तो बताया जा रहा है कि 32 हज़ार नहीं तीन लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है। सोचिए!

प्रोपेगेंडिस्ट 'मूवी' TheKeralaStory को लेकर पहले गया कि 32 हज़ार हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करके उन्हें ISIS को सौंप गया। जब फैक्ट मांगा तो बताया जा रहा है कि 32 हज़ार नहीं तीन लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है। सोचिए! कहां 32 हज़ार और कहां मात्र लड़कियां। लेकिन यह भी झूठ ही है। जिन तीन लड़कियों के बारे में केरला स्टोरी दावा कर रही है, उसकी सत्यता की भी जांच होनी चाहिए! वे तीन युवतियां कौन हैं? उनके परिजन कहां हैं? उन्हें ISIS में कौन लेकर गया? उनकी FIR कहां दर्ज है? वे किस रास्ते से ISIS में भेजी गईं?NIA और RAW क्या कर रही थी? वह संज्ञान क्यों नहीं लेता? और सबसे अहम सवाल जब 2014 से देश सबसे ज्यादा 'सुरक्षित हाथों' में है, तब यह कैसे संभव है कि भारत की बेटियों को ISIS के सुपुर्द किया जाता रहे और 'चौकीदार' कुछ भी न कर पाए?

Post a Comment

Previous Post Next Post