दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पांच साल बाद मैसूर से गिरफ्तार

संवाददाता,,,सगीर अंसारी

मुंबई: पांच साल पहले बस के अंदर 35 साल की महिला से रेप की घटना को अंजाम देने के बाद पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच यूनिट 7 ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफल हो गई है.क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी को विक्रोली पुलिस के हवाले कर दिया है. जिससे विक्रोली पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है

 क्राइम ब्रांच यूनिट 7 से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने 24 नवंबर 2018 को पीड़ित महिला को अपनी बस में यह कहकर बैठाया की वह उसे उसके स्थान तक छोड़ देगा महिला जब बस में बैठी तो उसको किसी तरहा नशीला पदार्थ  दिया जिसकी वजह से वह बेशुद्ध हो गई जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसको विक्रोली पुलिस की हद्द में छोड़कर फरार हो गया। किसी तरहा पीड़ित विक्रोली पुलिस स्टेशन पहुंची और वहा मौजूद अधिकारयो को घटना की जानकारी दी 

अधिकारयो ने अपराध क्र 407/18 धारा 376(2)(एन), 328, 342 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी लेकिन आरोपी ने अपने हुलिये को बदल कर मुंबई छोड़ दिया।कई कोशिशों के बाद फरार आरोपी की कोई जानकारी नहीं लगी जब उसका पता नहीं चल सका तो पुलिस ने कोर्ट में समरी भी दाखिल की लेकिन क्राइम ब्रांच यूनिट 7 के अधिकारी पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिये आरोपी की तलाश में जुटे रहे उसे गिरफ्तार करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी 

आखिर उनकी कोशिश उस समय रंग लाई जब अधिकारियों को यह जानकारी मिली कि आरोपी अपनी जन्मभूमि से दूर मैसूर में रह रहा कर वही काम कर रहा है बिना समय व्यतीत करें यूनिट 7 के अधिकारियों ने आरोपी को मैसूर से गिरफ्तार कर विक्रोली पुलिस को सौंप दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post