तिलक नगर छेत्र में बुजुर्ग महिला के घर लूट मार करने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

मुम्बई,,, संवाददाता

मुंबई: तिलक नगर छेत्र में 23 मार्च को अकेली रहने वाली पीड़ित बुजुर्ग महिला के घर की खिड़की तोड़ कर 1 लाख 77 हजार आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तांत्रिक विश्लेषण व मनुष्यबल कौशल की बिना पर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है

तिलक नगर पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की शिकायत पर धारा 392,457,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल वाघमारे, पुलिस उपनिरीक्षक विजय देशमुख व उनकी टीम को सौंपी गई थी।पुलिस टीम ने पहले घटना स्थल का दौरा किया और तांत्रिक जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया

जिससे जाँच करने के बाद उत्तरप्रदेश में छिपे इसके दूसरे साथी का पता चला जिसके बाद पुलिस की एक टीम उत्तरप्रदेश पहुंची और दूसरे आरोपी को पुलिस ने वहा से गिरफ्तार कर मुंबई लाई है।आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 23 हजार 135 रुपए की रिकवरी किया है। इस मामले में तिलक नगर पुलिस आगे की जाँच कर रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post