मिर्जापुर से वाराणसी प्रवेश करने तक रास्ते भर युवाओं, वकीलों, महिलाओं और बुजुर्गों ने पदयात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई और फूलों की मालाएं पहनाकर लोगों ने खुले दिल से संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोग “रोज़गार दो- सामाजिक न्याय दो” के नारे लगाते हुए पदयात्रा में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में यह पदयात्रा धीरे-धीरे जनआंदोलन का रूप ले रही है।
मणिकर्णिका घाट तोड़ने वालों पर नहीं, विरोध करने वाले सांसद संजय सिंह पर वाराणसी में हुई एफआईआर
मिर्जापुर से निकली आम आदमी पार्टी के रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा ने रविवार को वाराणसी मैं प्रवेश किया। यह ऐसा वक्त है जब सांसद संजय सिंह खुद वाराणसी में मौजूद है और उन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। संजय सिंह ने वाराणसी में मणिकर्णिका घाट को तोड़े जाने का विरोध करने पर उनके नाम दर्ज की गई एफआईआर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार पर वाराणसी काशी के ऐतिहासिक और पौराणिक मणिकर्णिका घाट को तोड़कर हिंदू धर्म की आस्था पर सीधा प्रहार करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 18वीं शताब्दी में अहिल्याबाई होल्कर द्वारा पुनर्निर्मित और मोक्ष की मान्यता से जुड़े इस घाट को भाजपा सरकार ने बुरी तरह तहस-नहस कर दिया है। यह कोई विदेशी आक्रांता या मुगल शासन का दौर नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में, उनकी सरकार के समय हो रहा है। घाट से जुड़े पौराणिक मंदिरों, मां गंगा के मंदिर और शिवालय को तोड़ा गया, यहां तक कि अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त की गई—और सच उजागर करने पर कार्रवाई तोड़ने वालों पर नहीं, बल्कि मुझपर की गई। यह भाजपा की तानाशाही का एक जीता जागता उदाहरण है। ऐसे में संजय सिंह अपने तमाम साथियों के साथ बनारस के जखनी पहुंचे।
संजय सिंह बोले- युवाओं को रोजगार और भेदभाव खत्म करना यात्रा का लक्ष्य है
पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित समाज को उनका हक़ दिलाने और युवाओं को रोजगार देने की मांग के लिए निकली है। उन्होंने कहा कि यूपी में जातीय भेदभाव, असमानता और भ्रष्टाचार ने गरीबों और युवाओं की जिंदगी मुश्किल बना दी है। उन्होंने कहा, “रामराज्य तभी आएगा जब हर व्यक्ति को समान अवसर और हर हाथ को काम मिलेगा। बिना रोजगार और न्याय के समाज आगे नहीं बढ़ सकता।
बेरोज़गारी पर तीखा प्रहार- पेपर लीक और भ्रष्टाचार से युवाओं का भविष्य अंधेरे में
सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी के नौजवान बेरोज़गारी की मार झेल रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं। सरकार केवल वादे कर रही है, लेकिन रोजगार देने की नीयत नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रमुख विभागों में स्वीकृत पदों और रिक्तियों के बीच बड़ा अंतर साफ़ दिखाई देता है।
युवाओं को रोजगार दो, वरना 10,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दो: संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने युवाओं को रोजगार देने में विफल सरकार पर कड़ा हमला करते हुए मांग की है कि या तो सरकार युवाओं को रोजगार दे और यदि सरकार नौकरी नहीं दे सकती तो प्रत्येक बेरोजगार युवा को 10,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में पढ़े-लिखे युवा दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार के पास न तो स्थायी रोजगार की कोई ठोस योजना है और न ही बेरोजगारों को राहत देने का कोई इंतज़ाम। संजय सिंह ने कहा कि यह बेरोज़गारी भत्ता मुफ़्त में नहीं दिया जाए बल्कि इसके बदले में प्रतिदिन 2 घंटे उनसे कोई भी सरकारी काम भी लिया जाय।
दलितों और पिछड़ों को दबाने में लगी सरकार- संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में हर रोज़ दलितों और पिछड़ों के साथ भेदभाव और हिंसा की घटनाएं सामने आती हैं। आरक्षण में हेराफेरी और पुलिस थानों में पक्षपात आम हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के आख़िरी व्यक्ति को न्याय नहीं मिलेगा, लोकतंत्र मज़बूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी का मकसद है हर गरीब, हर दलित, हर नौजवान को समान अवसर और सम्मान मिले। यही असली विकास है।
सरकारी व निजी स्कूलों में 'संविधान की शिक्षा' अनिवार्य हो : संजय सिंह
संजय सिंह ने सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों में ‘संविधान की शिक्षा’ को अनिवार्य किए जाने की जोरदार मांग की है। उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत, भेदभाव और असहिष्णुता जिस तेजी से बढ़ रही है, उसका सबसे बड़ा कारण संविधान की मूल भावना से लोगों का दूर होना है। यदि बचपन से ही विद्यार्थियों को संविधान के मूल सिद्धांत न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की शिक्षा दी जाए, तो देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया जा सकता है। संजय सिंह ने कहा कि संविधान केवल किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में इसे अनिवार्य रूप से शामिल कर नई पीढ़ी को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया जाना चाहिए।
पदयात्रा में अन्य सम्मिलित लोगों में सर्वश्री प्रदेश सहप्रभारी (पूर्व विधायक)दिलीप पांडेय, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे, प्रदेश मीडिया क्वार्डिनेटर सर्वेश मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, नीलम यादव,पंकज अवाना, विनय पटेल,अंकुश चौधरी,प्रदेश प्रवक्ता मनीष गुप्ता, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय आदि।
Post a Comment