महापुरुषों के कृतियों को स्मरण करने का राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस- संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय



संवाददाता जाबिर शेख 

गोरखपुर   गणतंत्र दिवस के 77वें वर्षगांठ पर भगवानपुर फर्टिलाइज़र कॉलोनी स्थित केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल मे देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रहें स्कूल के संस्थापक पंडित बृजेश पाण्डेय ज्योतिषचार्य ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान बच्चों ने एक स्वर मे राष्ट्रगान से तिरंगे का अभिवादन किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि संस्थापक महोदय, स्कूल प्रबंधक डा. कुलदीप पाण्डेय, प्रधानाचार्य शैलजा पाण्डेय आदि ने माँ सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्पांजलि अर्पित कर धूप-दीप प्रज्वलित किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ज्योति व पिंकी चौहान द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान होनहार बच्चों ने देशभक्ति संगीत पर नृत्य किये तथा संगीत सुनाये। साथ ही बहुत से नौनिहालों ने अंग्रेजी हिंदी कविता, चुटकुला और ग्रुप डान्स करके लोगो का मन आकर्षित किया।
प्रस्तुति देने मे भव्या,अयांश,अदिति,
कल्पना,कार्तिक,अगम,काव्या,
कृतिका,ईशान,रिया,अभिषेक सोभा
आदि बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
संस्थापक पंडित बृजेश पाण्डेय ने कहा की महापुरुषों के कृतियों को स्मरण करने का राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस। आज के दिन ही हमारे देश का संबिधान लागु हुआ था,जिसके अंतर्गत ही 77 वर्षों से देश के नियम कानून चलते है और नागरिक इसका पालन करते हैं। देश की आजादी और संविधान के प्रति खुशियों को प्रकट करने का यह महान राष्ट्रीय पर्व है जिसको सम्पूर्ण भारतवासी हर्षोल्लास पूर्वक मानते हैं। प्रबंधक डा. कुलदीप पाण्डेय ने कहा की बच्चों मे भी देश प्रेम की भावना जागृत करने और देश की आजादी मे अपने प्राणों की आहुति देने वालों को नमन करने का अवसर है।
बच्चों मे भी देश के इतिहास के प्रति जागरूकता व सकारात्मक ज्ञान प्रदान किया जाना चाहिए जिससे सच्चे राष्ट्रभक्त आगे चलकर देश के अखंड निर्माण मे आहुति दें सके। तिरंगा और भारत माता के सम्मान मे नौनिहालों व युवा पीढ़ी मे राष्ट्र हितैषी शिक्षा की प्राप्ति होनी चाहिए,जिससे बच्चे अपनी मातृभूमि और मातृभाषा दोनों का सम्मान कर सके ।

Post a Comment

Previous Post Next Post