वाहन में फास्ट टैग का बैलेंस खत्म हो गया तो नगद के रूप में आपको दो गुना धनराशि देनी होती थी




संवाददाता ए के सिंह 

जन हित में जारी 

सभी चार पहिया वाहन चालकों स्वामियों के लिए काम की खबर
किसी भी टोल प्लाजा पर यदि आपके वाहन में फास्ट टैग का बैलेंस खत्म हो गया है, तो नगद के रूप में आपको दो गुना धनराशि देनी होती थी, अब इस भारत सरकार के पत्र को संज्ञान में लेकर आप UPI के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करके सिर्फ 1.25 गुना धनराशि ही देनी होगी, ऐसा कर सकते हैं। अर्थात 100  के बदले 125 रुपए

Post a Comment

Previous Post Next Post