संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मृतक के परिवर्तनों का आप है कि उसको मारा गया है। गया तो करिश्मा उम्र 23 वर्ष पुत्री विजेंद्र ग्राम लखमापुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का विवाह दिनांक 18/05/ 2025 को दिलीप कुमार पुत्र बहादुर ग्राम कौंरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के साथ हुआ था। आज दिनांक 16/12/ 2025 को लगभग 11:00 बजे करिश्मा की मां बबिता को उसके घर से फोन आया कि तुम्हारी लड़की की तबीयत ठीक नहीं है उसको हम लोग उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आए हैं। करिश्मा की मां बबिता अपने बेटे के साथ उसके घर कौंरागहनी पहुंची तो देखी कि उसका शव घर में पड़ा है। उसके घर वाले बताया कि यह कुछ खाली थी तबियत गड़बड़ होने पर हम लोग सदर अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। करिश्मा के माता का कहना है कि वह लोग इलाज करने के लिए कहीं नहीं लेंगे मुझे पूरी शंका है कि उसको मारा गया है। क्योंकि वह लोग शादी के दस दिन के बाद ही अपाचे बाइक और सोने की चैन मांग रहे थे।मृतक की माता बबीता ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर करिश्मा के बिजेन्दर देवरा मंदीप संदीप वह नन्द प्रीति, बीमा के विरोध पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है। कि यह लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।शंका है कि प्रताड़ित करने के कारण उसकी दहेज को लेकर हत्या हुई है पुलिस ने सूचना पाकर सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Post a Comment