अधिवक्ता समिति चुनाव की तिथि घोषित 24 दिसंबर को नामांकन, मतदान 8 जनवरी को होगा




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

मछलीशहर जौनपुर तहसील मछलीशहर के अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता समिति के चुनाव के संबंध में एल्डर कमेटी की बैठक हुई इस बैठक में चुनाव की तिथि की घोषणा की गई।
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंहा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इसमें समिति के सदस्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ,ब्रह्मदेव शुक्ला ,यज्ञनारायण सिंह,और दयानाथ पटेल उपस्थित थे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुनाव की तिथि पर निर्णय किया। 
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 18 दिसंबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इस पर 19 दिसंबर को आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी, जिनका निस्तारण 22 दिसंबर को होगा। अंतिम वोटर लिस्ट 23 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। नामांकन पत्र 24 और 26 दिसंबर को दाखिल किया जाएगा। नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 और 29 दिसंबर निर्धारित की गई है,मतदान 8 जनवरी को होगा और मतगणना 9 जनवरी को की जाएगी। चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही भावी प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में सक्रिय हो गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post