हत्या लूट फिरौती समेत 15 से अधिक संगीन मामलों में वांछित अजय उर्फ विजय की गिरफ्तारी



संवाददाता आर के सिंह 

वाराणसी कमिश्नरेट की सारनाथ पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अजय उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया। हत्या, लूट, फिरौती समेत 15 से अधिक संगीन मामलों में वांछित अजय उर्फ विजय की गिरफ्तारी को कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार अजय उर्फ विजय के खिलाफ लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर सहित बिहार के विभिन्न जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक, 2 मई 2022 को लखनऊ में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में अजय उर्फ विजय ने प्रॉपर्टी डीलर व टीटीई विजयशंकर सिंह को गोली मार दी थी। इस मामले में विजयशंकर सिंह ने अजय सिंह समेत छह से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले 13 सितंबर 2007 को वाराणसी के पांडेयपुर इलाके में सरकारी चिकित्सक डॉ. डीपी सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में भी अजय उर्फ विजय को आरोपी बनाया गया था। वहीं वर्ष 2012 में गाजीपुर के सैदपुर में सराफा कारोबारी भाइयों को गोली मारकर लाखों रुपये की लूट को अंजाम देने का भी उस पर आरोप है। अप्रैल 2013 में वाराणसी कैंट पुलिस ने अजय को 9 एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था, हालांकि कुछ महीनों बाद वह जमानत पर रिहा हो गया था। सितंबर 2022 में उसने चंदौली की अदालत में गैंगस्टर एक्ट के एक पुराने मामले में सरेंडर किया था। उस समय वह एक लाख रुपये का इनामी अपराधी था। फिलहाल अजय उर्फ विजय वाराणसी जिला कारागार में निरुद्ध है और पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post