जनपद की नम्रता यादव का जलवा बरकरार



संवाददाता हाफिज नियामत 

जौनपुर दिनांक 1 से 7 नवंबर 2025  बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित सीनियर वर्ल्ड जु जित्सू चैंपियनशिप में महिलाओं की 63 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत देश का नाम विश्व पटल पर अंकित करवाया। नम्रता यादव की इस महान उपलब्धि पर भारतीय जु जित्सू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनय कुमार जोशी जी,महासचिव श्री अमित अरोरा जी सहित पूरी टीम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए भविष्य की मंगल कामनाएं प्रेषित की। नम्रता यादव के मनोज यादव ने इस जीत का श्रेय नम्रता यादव की कड़ी मेहनत, लगन, एवं उनके समर्पण भाव को दिया है। इसी साल  जॉर्डन में आयोजित सीनियर एशियन जु जित्सू चैंपियनशिप में 53 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। 
नम्रता यादव को उक्त प्रतियोगिता में एंट्री फीस, ड्रेस, सेफ्टी इक्विपमेंट, हवाई यात्रा खर्च आदि का संपूर्ण भुगतान रुपए 1 लाख 85 हजार रुपए की मदद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष  श्री राकेश मौर्य के दिशा निर्देशन में सपा सुप्रीमो श्री अखिलेश यादव जी ने किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post