संवाददाता अमित तिवारी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ माहुल पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर चल रहे नवनीत क्लिनिक के मालिक डॉ. वीरेंद्र प्रजापति पर रंगदारी वसूलने आए गुंडों के हमले की घटना में पुलिस महकमे ने सख्त कदम उठाया है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने घटना के प्रति लापरवाही दिखाने पर माहुल चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार सिंह और बीट कांस्टेबल अंचल सिंह को तुरंत लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया है। घटना पिछले गुरुवार की है, जब बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश क्लिनिक पहुंचे। एक शख्स अंदर घुसकर डॉक्टर से दो लाख रुपये की फिरौती मांगने लगा, जबकि उसका साथी बाहर पहरा दे रहा था। डॉक्टर के इनकार करने पर बदमाश ने पिस्तौल की बट से उनके सिर पर वार कर घायल कर दिया। लेकिन डॉ. वीरेंद्र ने बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाश से संघर्ष किया और उसकी पिस्तौल छीन ली। इस बीच आसपास की दुकानों के व्यापारियों ने भी मदद की। खुद को फंसता देख दोनों गुंडे हथियार फेंककर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस की सुस्ती और गंभीरता की कमी की शिकायतें उठीं, जिसके चलते एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की।
Post a Comment