सुबह होते ही मोहल्ले में सटोरियों का लगने लगता जमावड़ा, महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर



संवाददाता एम फारूक 

लखनऊ : आदर्श थाना तालकटोरा अंतर्गत कई जगह अवैध आनलाइन सट्टा संचालित सुबह होते ही मोहल्ले में सटोरियों का लगने लगता जमावड़ा, महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर तेज़ तर्रार एसीपी बाजारखाला भी नहीं करा रहे कार्यवाही, तालकटोरा पुलिस अवैध कारोबारियों के सामने नतमस्तक नजर आ रही क्यों?
सट्टा कारोबारियों पर मुकदमा लिखने के बाद भी नहीं बंद हो रहा अवैध धंधा चंद्रभान यादव एम.आई.एस. चौकी से चंद कदम की दूरी पर मेंन रोड के कम्प्लेक्स में सट्टा और जुआं धड़ल्ले से संचालित हो रहा पंकज यादव कोठारी बंधु चौराहे के पास सट्टे का कारोबार पर पुलिस ने पहले भी दर्ज की थी FIR फिर भी नहीं बन्द हुआ !
सूत्रों की माने थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा कारोबार चल रहे, पहले भी सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें वायरल हो चुकी पुलिस जानकर भी बनी अंजान।


Post a Comment

Previous Post Next Post