वाराणसी आगामी पर्व को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान को वरुणा जोन की तेज-तर्रार एडीसीपी, 'लेडी सिंघम' नीतू काद्दयान ने अपने मजबूत इरादों से नई धार दी है।
वरुणा जोन के सभी क्षेत्रों में खुद मोर्चा संभालकर, 'लेडी सिंघम' नीतू काद्दयान हर गतिविधि पर पैनी निगाह रख रही हैं। उनका स्पष्ट संदेश है कि वाराणसी की जनता भयमुक्त होकर पर्व मनाए। लोक प्रिय आईपीएस अधिकारी का विशेष ध्यान इस बात पर है कि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
कानून से खिलवाड़ करने वालों को सख्त चेतावनी
लेडी सिंघम ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनकी यह निर्भीकता और जनता के प्रति प्रेम ही उन्हें चर्चा में बनाए रखता है।
सुरक्षा सर्वोपरि
वरुणा जोन की एडीसीपी नीतू काद्दयान ने अपनी कार्यशैली से यह सिद्ध किया है कि 'कानून सर्वोपरि है और सुरक्षा ही एकमात्र लक्ष्य'। वाराणसी की जनता के बीच उनकी यह छवि सुरक्षा और न्याय के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाती है।
Post a Comment