संवाददाता अजय सिंह
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अरविंद कुमार ने मंगलवार सुबह एसडीएम पुवायां के साथ भैंसी नदी का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि गाटा संख्या 151 (0.316 हेक्टेयर) और गाटा संख्या 205 (1.359 हेक्टेयर) भू-अभिलेख में नदी खाते में दर्ज हैं, जिन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत मिली थी।गौरतलब है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कुछ माह पूर्व ही भैंसी नदी का जीर्णोद्धार कराया गया था, जिसमें लोक भारती संगठन के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कार्यकर्ताओं द्वारा ही अवैध कब्जे की शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल एडीएम (वि.रा.) को जांच के लिए भेजा। निरीक्षण के दौरान एडीएम अरविंद कुमार ने मौके पर कब्जाधारी आता हुसैन पुत्र इरफान खान निवासी सकरापुर को तलब किया और उसे तत्काल थाना पुवायां भेजा गया। हल्का लेखपाल शोभित कुमार की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एडीएम ने सख्त चेतावनी दी कि भैंसी नदी या किसी भी जल निकाय से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध कब्जाधारी सीधे जेल जाएंगे।
Post a Comment