128.78 लाख रूपये खर्च कर क्षेत्रीय जनता के लिए इंटरलाकिंग, नाला, सीसी रोड का लोकार्पण किया



संवाददाता जाबिर शेख 

उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने एमएलसी कोष से 128.78 लाख रूपये खर्च कर क्षेत्रीय जनता के लिए इंटरलाकिंग, नाला, सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण मुबारकपुर, बिलरियागंज, मार्टिनगंज, मिर्जापुर, मुहम्मदपुर में हुआ। जिसमे विधानसभा मुबारकपुर के ब्लाक सठियांव के अंतर्गत ग्राम सभा आदमपुर में 9.98 लाख रूपये, ग्राम सभा अमुड़ी में 11.98 लाख रूपये व ग्राम सभा असाउर में 9.98 लाख रूपये का इंटरलाकिंग व ग्राम सभा इब्राहिमपुर में 24.44 लाख रूपया लागत मूल्य से नाला निर्माण हुआ।
वहीं ब्लाक बिलरियागंज के ग्राम सभा जैराजपुर में 9.30 लाख की लागत से इंटरलाकिंग व ग्राम पहाड़पुर में 10 लाख रूपये से सी.सी. रोड तो ब्लाक मार्टिनगंज के ग्राम नोनारी में 17 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण, ब्लाक मिर्जापुर के टुण्डवल (मुरादाबाद) में 10.77 लाख रूपये की लागत से इंटरलाकिंग तो इसी ब्लाक के ग्राम हसनपुर में 9.99 लाख की लागत से इंटरलांकिग कार्य हुआ। वहीं मुहम्मदपुर ब्लाक के ग्राम नन्दांव गांव में 15.34 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण जनता को समर्पित किया।
पूर्व विधायक मुबारकपुर व समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहाकि जब तक क्षेत्रीय जनता विकास की मुख्य धारा में नहीं आ जाती तब तक वह रूकने वाले नहीं है। जनता का पैसा जनता के हवाले करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने खुद को ऊपर वाले का शुक्रगुजार मानते हुए कहाकि आज जनता मुझ पर जो भरोसा करती है, उस पर वह खरे उतरने का प्रयास करते है और जब तक राजनीति में बने रहेंगे तब तक मानवता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कहाकि जहां कहीं भी उन्हें मेरी आवश्यकता होगी वह वहां हमेशा उपलब्ध रहेंगे वहां पर मौजूद रहे अब्दुल जयेश, अहमद सज्जाद, शकील अहमद, मोहम्मद हाशिम नुनारी शहाबुद्दीन उर्फ सिद्धू, जाबिर शेख,अब्दुल्ला, सब्बू उर्फ अली आदि लोग मौजूद रहे,,


Post a Comment

Previous Post Next Post