एम ईस्ट वार्ड के पीछे आशीष गैस एजेंसी दे रही है मौत की दावत यहाँ हर रोज़ ये गाड़ियों मे से 800 से 1000 गैस सिलेंडर लोडिंग अनलोडिंग किये जाते है जहाँ ये ट्रक खड़े होते है वहाँ से कुछ ही दूर पर है रिहायशी बस्ती
गौर तलब है आशीष एजेंसी नामी कंपनी लोगो की जान की परवा किये बगैर अपना कारोबार चला रही है जहाँ कभी भी हादसा हो सकता है कल मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के साथ राशनिंग डेपर्टमेंट के लोगो ने आशीष गैस एजेंसी पर रेड की जहाँ उन्होंने पाया की गोडाउन के नाम पर 2 स्क्रैप गाड़ी खड़ी है जिसमे इन्होंने गैस से भरे सिलेंडर को रखा है और जहाँ इन्होंने गाड़ी खड़ी की है इसका भी कोई परमिशन नही है और भी बहुत सारी कमिया पायी गयी लेकिन अधिकारि बिना कोई रिपोर्ट बनाऐ ही चले गए सूत्रों से पता चला है पैसों के बड़े लेन देन के आगे ये बेबस होगये
आपको बताते चले कुछ हफ़्तो पहले ही घाटकोपर मे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था जिसमे मजदूरों की जान चले गयी उस्से पहले धारावी मे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक मे भीषण आग लगी थी किया शासन दुबारा ऐसी किसी हादसे का इंतेज़ार कर रहा है
बताया ये जारहा है आशीष गैस एजेंसी के ऊपर किसी बड़े नेता का हाथ है जिसकी वजह से आशीष एजेंसी बेखौफ अपने धंदे को चला रही है अब देखा ये है के शासन प्रशासन लोगो की जान बचाने के लिए आशीष एजेंसी पर किया कठोड करवाहि करता है
Post a Comment