दूसरे के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर लूट और चोरी की योजना बनाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार




संवाददाता अशोक विश्वकर्मा

आजमगढ़ बिंद्राबाज़ार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, 
थाना गम्भीरपुर  की पुलिस ने दूसरे के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर लूट और चोरी की योजना बनाने वाले दो अभियुक्तों फैसल पुत्र जुम्मन, निवासी ग्राम गौरी, उम्र 28 वर्ष व महबूब पुत्र जुम्मन, निवासी ग्राम गौरी, उम्र 26 वर्ष को विषहम मोड़ से लगभग 70 मीटर पश्चिम दिशा में खेत में छुपे अभियुक्तों को पकड़ लिया जिनसे पुलिस ने एक ग्रेनडर मशीन एक रम्मा, दो लोहे काटने की ब्लेड, दो आधार कार्ड (फैसल और महबूब के नाम पर, फोटो अलग-अलग लगी हुई) जिनपर पहले से भी दर्जनों मुकदमे है

Post a Comment

Previous Post Next Post