अवैध वसूली का खेल ट्रैफिक विभाग और थाना पुलिस पर मिलीभगत के आरोप



संवाददाता नीतीश कुमार 

वाराणसी के गोलगड्डा से लेकर सिटी स्टेशन तक आए दिन भारी जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक विभाग और संबंधित थानों की मिलीभगत से चौकाघाट से मुगलसराय तक विक्रम (थ्री-व्हीलर) ऑटो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।
बताया जाता है कि प्रत्येक वाहन से रोज़ाना ₹100 से ₹150 तक की अवैध वसूली की जाती है। सूत्रों के अनुसार, इस वसूली की एक बड़ी रकम ट्रैफिक विभाग के टीआई और संबंधित थाना अधिकारियों तक पहुँचती है।
आरोप है कि ऑटो स्टैंड का प्रमुख संजय सिंह इस पूरे नेटवर्क का संचालन करता है, जबकि उसका साथी विवेक रोज़ाना लगभग 100 विक्रम चालकों से वसूली करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो यूनियन भी इस अवैध वसूली में मौन सहमति रखता है, क्योंकि उन्हें भी इस रकम में से हिस्सा दिया जाता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post