संवाददाता ए के सिंह
हरियाणा के गुरुग्राम के सरस्वती इन्क्लेव से यूपी की लुटेरी दुल्हन काजल गिरफ्तार,गिरफ्तारी के वक्त भी मुस्कुराती दिखी, हाथों में अब भी मेहंदी बरकरार,मथुरा की रहने वाली काजल यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कुंवारे लड़कों से शादी कर रुपए और गहने लूटकर फरार हो जाती थी,पुलिस को उसकी तलाश एक साल से थी,अब उसके पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज पहले ही जेल में हैं,पुलिस ने पूरे गैंग का पर्दाफाश किया।।
Post a Comment