जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 2 बदमाशों की टांग मे मारी गोली



संवाददाता ए के सिंह 

वाराणसी मुठ भेड़ बदमाशों के आने की सूचना पर वाराणसी एसओजी और रोहनियां पुलिस की टीम ने की घेराबंदी घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर झोंका ताबड़तोड़ फायर
जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 2 बदमाशों की टांग मे मारी गोली
दोनो बदमाश गैर जनपद के रहने वाले है और वाराणसी में लगातार चेन स्नेचिंग और इसी तरह की लूटपाट की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम घायल बदमाशों के नाम महेश और संदीप है।

Post a Comment

Previous Post Next Post