संवाददाता नीतीश कुमार
मुजफ्फरनगर में एसएसपी संजय कुमार वर्मा व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के कुशल निर्देशन में नई मंडी सीओ राजू कुमार साव और थाना प्रभारी बृजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
नई मंडी क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मेघाखेड़ी निवासी शातिर बदमाश विवेक गोली लगने से लंगड़ा घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल बदमाश को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि विवेक पर आधा दर्जन से अधिक चोरी और अन्य गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Post a Comment