भोपौरा (नदवासराय) में लगा पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला




संवाददाता अमित तिवारी

मऊ पशुपालन विभाग की ओर से घोसी तहसील के भोपौरा ग्राम सभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मोहम्मदाबाद गोहना मण्डल के मण्डल महामंत्री सुशील चौबे मुख्य अतिथि के रूप में गौ पूजन करने के पश्चात फीता काटकर मेले का शुभारंभ किये। जिसके विशिष्ट अतिथि उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मोहिंदर प्रसाद रहे। इस मेले में पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण उपचार और टीकाकरण की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। इस मेले में कुल 360 पशुओं का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। मुख्य अतिथि मण्डल महामंत्री सुशील चौबे ने बताया की पशुपालन भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव है। प्रदेश सरकार नंद बाबा पुरस्कार, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन, कृत्रिम गर्भाधान, चारा विकास और पशुपालक प्रशिक्षण जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर तलाशें। विशिष्ट अतिथि उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मोहिंदर प्रसाद द्वारा कहा गया कि आज पशुपालन घटता जा रहा है, जबकि हमारे धर्म और परंपराओं में गौ और अन्य पशुओं का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार पशुपालकों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहा है। कार्यक्रम संयोजक पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार यादव (प्रभारी नदवासराय) ने बताया कि बरसात और संक्रमण काल में पशुओं के नियमित देखभाल जरूरी है उन्होंने कीड़े की दवा हर 3 महीने में देने और मच्छरों से बचाव के उपाय करने की सलाह दी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तूफानी राजभर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी व्यास मुनि, जितेंद्र कुमार, सत्यम चौबे, नरसिंह, भाजपा नेता मनोज यादव, सोनू प्रजापति एवं बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post