हर जिले में बनेगी विशेष जांच टीम।मंडलायुक्त करेंगे टीम का गठन



संवाददाता ए के सिंह 

बाराबंकी कांड के बाद सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता व प्रवेश प्रक्रिया की सघन जांच होगी।हर जिले में बनेगी विशेष जांच टीम।मंडलायुक्त करेंगे टीम का गठन टीम में होंगे – वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और शिक्षा विभाग का अधिकारी

जांच प्रक्रिया

संस्थानों से शपथ पत्र – सिर्फ मान्यता प्राप्त कोर्स चलाने का प्रमाण

सभी कोर्स और मान्यता-पत्र की जांच अनिवार्य अवैध कोर्स/फर्जी प्रवेश मिलने पर तुरंत कार्रवाई

कड़ी चेतावनी

दोषी संस्थानों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई छात्रों से लिया गया शुल्क ब्याज सहित वापस करना होगा

15 दिन की समयसीमा

हर जिले की रिपोर्ट शासन को भेजनी होगी.मंडलायुक्त रखेंगे सीधी निगरानी.

Post a Comment

Previous Post Next Post