कम्पोजिट मदिरा की दुकान में अवैध अंग्रेजी शराब की ब्रिक्री की जा रही



संवाददाता फैजान शेख

उत्तर प्रदेश आजमगढ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर को सूचना मिली कि आजमपुर स्थित कम्पोजिट मदिरा की दुकान में अवैध अंग्रेजी शराब की ब्रिक्री की जा रही है। मौके पर पहुंच कर मौजूद दो विक्रेता मिले। दुकान के अन्दर चौकी के नीचे एक पेटी में आइकोनिक हृवाइट ग्रेन विस्की ब्राण्ड विदेशी मदिरा के 15 पौवे पाये गये, बोतल पर 180 मिली एवं तीव्रता 42.8 प्रतिशत वी/वी अंकित है। इन 15 पौवों में से रैण्डम आधार पर दो पौवों की मदिरा का एल्कोहलो मीटर(ANTON PAAR) से मौके पर परीक्षण किया गया जिसमें इन पौवों की तीव्रता 42.8 प्रतिशत वी/वी के स्थान पर 35.13 प्रतिशत वी/वी पायी गयी। बताया कि दुकान के अनुज्ञापी रूदल यादव के कहने पर शराब में पानी मिलाते हैं एवं इस दुकान के माध्यम से बेचकर इसका लाभ आपस में बांट लेते हैं। तख्त के नीचे तीन अन्य पेटियां रखी हुई पायी गयी। जिनमें एक पेटी में 35 पौवे सिगनेचर प्रीमियर ब्राण्ड प्रत्येक की धारिता 180 एम0एल0 एवं तीव्रता 42.8 प्रतिशत वी/वी अंकित है के रखे पाये गये। दूसरी पेटी में 31 पौवे मैक्डावल नं1 ब्राण्ड प्रत्येक की धारिता 180 एम0एल0 एवं तीव्रता 42.8 प्रतिशत वी/वी अंकित है के रखे पाये गये, तीसरी पेटी में 39 पौवे रायल स्टैग ब्राण्ड प्रत्येक की धारिता 180 एम0एल0 एवं तीव्रता 42.8 प्रतिशत वी/वी अंकित है के रखे पाये गये। तीनो पेटियों में रखी बरामद विगत वर्ष की अवैध शराब के बारे में मौजूद विक्रेताओं से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस शराब को दुकान के अनुज्ञापी रूदल यादव लाकर देते है। जिसे हम दोनों से अपनी कम्पोजिट दुकान आजमपुर के माध्यम से बिक्री करवाते है। दोनों विक्रेताओं से उनका नाम व पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम शशिकान्त यादव उर्फ जगनू पुत्र धरमदेव यादव, निवासी-ग्राम-खानपुर भगतपट्टी, थाना-बिलरियागंज एवं दूसरे ने अपना नाम राजेन्द्र पाल पुत्र नरेश पाल, निवासी ग्राम-बिजरवा थाना मुबारकपुर बताया। शराब बिक्री के कुल रू0 7700/- नगद बरामद किये गये। दोनों को हिरासत में लिया गया। विक्रेताओं से दुकान को बन्द कराकर ताला लगवाया गया एवं चाबी उन्हें सुपुर्द की गयी। कार्यवाही दौरान थानाध्यक्ष कन्धरापुर को सुचित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post