संवाददाता अमित तिवारी
आजमगढ़। द प्रेस क्लब की एक बैठक रविवार को रोडवेज स्थित होटल सभागार में अध्यक्ष एसके सत्येन, सचिव रवि सिंह और कोषाध्यक्ष ओम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और उनकी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही यह तय किया गया कि संगठन आगे किस तरह सक्रिय भूमिका निभाएगा।
बैठक में पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसमें पत्रकारों के लिए आईकार्ड, साल में एक बार रक्तदान शिविर, सदस्यों के लिए दो बार स्वास्थ्य शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक उपयोग की वस्तुएं लगवाना, हर दो माह में बैठक आयोजित करना, पीड़ित पत्रकारों की आवाज उठाना और इलाज के लिए इमरजेंसी फंड बनाकर त्वरित सहायता उपलब्ध कराना जैसे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष एसके सत्येन ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज हैं और उन्हें हर स्तर पर समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न के मामलों में संगठन हमेशा साथ खड़ा रहेगा। संगठन की मजबूती से ही पत्रकारिता का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर और अन्य कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देंगे और आपसी सहयोग से पत्रकारिता की गरिमा बढ़ेगी। संगठन का उद्देश्य हमेशा पत्रकारों के हित में काम करना है।
सचिव रवि सिंह ने कहा कि संगठन में पारदर्शिता सबसे बड़ी ताकत है। पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान किया जाएगा। बैठकों में सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और आपसी एकता व सहयोग का वातावरण तैयार किया जाएगा। संवेदनशील मामलों में त्वरित सहायता प्रदान करना संगठन की प्राथमिकता होगी।
बैठक में पत्रकार अनिल मिश्रा, अश्वनी यादव, धीरेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, उदय राज शर्मा, हेरू, पंकज पांडेय, अवनीश उपाध्यय, अनुराग यादव, रामसकल यादव, शीतला त्रिपाठी, वेद प्रकाश, राहुल सिंह, विकास विश्वकर्मा, देवव्रत श्रीवास्तव, राजू विश्वकर्मा, शैलेंद्र शर्मा, शीबू, विनय खरवार, शीतला त्रिपाठी, हिमेंद्र सिंह हिरू और राजेश यादव उपस्थित रहे
Post a Comment