भारतीयों से 'मेड-इन-इंडिया' उत्पादों का इस्तेमाल किए जाने की अपील के बाद आया



संवाददाता एस जे कादरी।

भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद के बीच डाबर ने एक ऐड में अमेरिकी टूथपेस्ट ब्रांड कोलगेट पर निशाना साधा है ऐड में लिखा है, "क्या आपको पता है कि आपका पसंदीदा टूथपेस्ट अमेरिकी है यह विज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीयों से 'मेड-इन-इंडिया' उत्पादों का इस्तेमाल किए जाने की अपील के बाद आया है। 
भारतीय टूथपेस्ट बाज़ार में कोलगेट की हिस्सेदारी 43% है।


Post a Comment

Previous Post Next Post