चोरों ने 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे माणिक्य पन्ना जड़ा कलश चोरी कर लिया



संवाददाता एस जाबिर 

दिल्ली: लाल किले के परिसर से सोने-हीरे से जड़ित 1 करोड़ का कलश चोरी जानकारी के अनुसार लाल किले के परिसर में जैन धर्म का अनुष्ठान चल रहा था, लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे तभी चोरों ने 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य, पन्ना जड़ा कलश चोरी कर लिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post