संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ सरायमीर हर घर तिंरगा अभियान के तहत थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के द्वारा बाइक तिंरगा रैली निकाली गई। बाइक तिंरगा रैली थाना परिसर से निकल कर पुलिस बूथ, खरेवां मोड़, सिराजी का पुरा, पुराना थाना, चौक, मवेशी तिराहा होते हुए थाना पर पहुंचे। तिंरगा रैली के दौरान पुलिस फोर्स भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाए। इस अवसर पर थाना के सभी एस आई, पुलिस फोर्स, पीआरडी व होमगार्ड शामिल थे।थाना परिसर में लगे सेल्फी प्वाइंट पर पुलिस फोर्स व थाना में आने वाले फरियादियों ने सेल्फी लिया।
Post a Comment