संवाददाता अमित तिवारी
मुबारकपुर आजमगढ़ हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को सायं चार बजे घर -घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने भब्य तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा थाना गेट से आरम्भ होकर नगर का भ्रमण किया।
मुबारकपुर नगर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।घर घर तिरंगा फहराने के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग ने भब्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा थाना गेट से आरम्भ होकर नगर के मोहल्ला अमिलो खास,महाजन का बाग, नेवादा,कटरा, अलीनगर, रोडवेज का भ्रमण करते हुए पुनः थाना गेट पर आकर सम्पन्न हुई।इस अवसर पर अन्डर ट्रेनिंग आईपीएस क्षेत्राधिकारी अरूण परासर सदर, थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय,चौकी प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर कृष्ण मुरारी मिश्रा,एस आई सुरेश सिंह यादव, शशिकांत मिश्र, आरती यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
Post a Comment