संवाददाता हाफिज नियामत
मछलीशहर जौनपुर। सावन के चौथे सोमवार को दियांवा गांव स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. रागिनी सोनकर भी मंदिर पहुंचीं और विधिवत भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
विधायक ने मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन भी करवाया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। खास बात यह रही कि डॉ. रागिनी सोनकर ने खुद प्रसाद परोसा और लोगों से सीधे संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सावन का महीना शिव भक्ति और सेवा भाव का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा और भक्ति की भावना मजबूत होती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment