बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में देवदूत बनी एनडीआरएफ



संवाददाता सुभाष शास्त्री

वाराणसी,  गंगा नदी का बढ़ता हुआ जलस्तर वाराणसी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव के कारण यातायात, बिजली, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं, जिससे आमजन का जीवन अत्यंत कठिन होता जा रहा है।ऐसी विकट एवं संवेदनशील स्थिति में एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में दिन-रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं और पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ प्रभावित लोगों की सेवा में संलग्न हैं।आज एक बार फिर एनडीआरएफ की तत्परता और दक्षता का परिचय उस समय देखने को मिला जब नक्खी घाट, शास्त्री ब्रिज, चौका घाट, धोबी घाट, कोनिया तथा नगवा क्षेत्र में जलमग्न घरों की छतों पर फंसे परिवारों की सूचना मिलते ही टीमें तुरंत "देवदूत" बनकर घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने फंसे हुए लोगों को सावधानीपूर्वक छतों से नीचे उतारकर नावों के माध्यम से अब तक 275 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया और उनके अमूल्य जीवन की रक्षा की।एनडीआरएफ की टीमों द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में अत्यंत कठिन परिस्थितियों में निरंतर चलाया जा रहा राहत एवं बचाव अभियान।



Post a Comment

Previous Post Next Post