निजामाबाद, आजमगढ़ 26 अगस्त 2025 सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने निजामाबाद से कबीर आश्रम, त्रिमुहानी को जाने वाली रोड पर ग्राम वासियों द्वारा जर्जर रोड बनवाने के लिए रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर का स्वागत करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को चेत जाना चाहिए कि जनता के मूलभूत सवालों को हल नहीं किया तो जनता खुलकर सड़कों पर आएगी।
किसान नेता राजीव यादव ने जारी बयान में कहा कि शेरपुर, निजामाबाद से कबीर आश्रम, त्रिमुहानी जाने वाली रोड पर सहादतपुर, मानापट्टी, चंदाभारी, त्रिमुहानी के गांव वालों ने अपने गांव की सालों पुरानी जर्जर रोड को बनवाने की मांग को लेकर बैनर लगाया है। चंद्रशेखर मौर्य, उमेश मौर्य और अनिल मौर्य के नाम से लगे बैनर में लिखा है कि कबीर आश्रम को जाने वाले मार्ग से कई गांव के लोग जो आते-जाते हैँ, वह बहुत दुःखी हैँ। स्कूली छात्र-छात्राएं आए दिन चोटिल होते हैं। बीमारों को इलाज के लिए ले जाना काफी कष्टदायक होता है। क्षेत्रीय विधायक और सांसद उनकी समस्याओं को लगातार नजर अंदाज कर रहे हैं, इसलिए सड़क बनवाने की मांग को लेकर उन्होंने बैनर लगाया है।
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि निजामाबाद में सड़क बनवाने के लिए चल रहे आंदोलन और पदयात्रा के दौरान लाहीडीह के बाद शेरपुर, निजामाबाद में जनता द्वारा लगाए गए बैनर ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क बनवाने का यह आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है। राजीव यादव ने अपील किया कि जिस भी गांव की रोड जर्जर है, पुल नहीं है या कोई भी समस्या है उसको लेकर ग्रामवासी बैठक करें और अपनी मांग को लेकर बैनर लगाएं, जनता की इस पहल में हम उनके साथ हैं।
राजीव यादव
8210437705
Post a Comment