अयोध्या में मेडिकल की छात्र की मौत पर बिफरी विधायक रागिनी सोनकर



संवाददाता हाफिज नियामत 

जौनपुर, जिले के निवासी अयोध्या मेडिकल कॉलेज के छात्र सागर की मौत पर मछलीशहर विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने सवाल खड़े किए ।उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उच्चस्तरीय जांच एवं परिजनों को एक करोड़ की सहायता राज देने की मांग की । छत्र की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में ही हुई । मेडिकल के पहले उनकी तस्वीर क्यों नही ली गई ? जो शंकाए और गहरा कर रही है ।
सागर पटेल मूल रूप से मछलीशहर तहसील अन्तर्गत निकामुद्दीनपुर गांव का निवासी है । वह उक्त जनपद में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था । परिजनों की हालत बहुत ही अच्छी नही है ।
विधायक रागिनी ने कहा कि सागर के पिता श्रमिक है ।
सागर पटेल के परिवार ने अपनी पूरी आर्थिक सामर्थ्य उनकी शिक्षा पर लगा दी थी, असामयिक मृत्यु ने परिवार को तोड़ दिया है। परिवार का आरोप है कि मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और पुलिस की जांच प्रक्रिया में लापरवाही परिलक्षित हो रही है।
डॉ. सोनकर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए । दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सरकार को तत्काल सख़्त कदम उठाने चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post