दो दिन पूर्व गायब 60 वर्षीय व्यक्ति शव तालाब में मिला





संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ सरायमीर आजमगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व गायब 60 वर्षीय व्यक्ति शव तालाब में मिला। परिजनों में छाया मातम मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ज्ञात हो मनोज कुमार कनौजिया पुत्र बाबूलाल कनौजिया निवासी बाबू की बस्ती थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने स्थानी थाना पर दिनांक 25/8/ 2024 को प्रार्थना पत्र दिया कि 65 वर्षीय मेरे पिता बाबूलाल कनौजिया की दिमागी हालत ठीक नही थी वह दिनांक 24/8/ 2025 की रात लगभग 11 बजे घर पर बिना बताए कहीं चले गए।  पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। दिनांक 25/8/20525 को लगभग 10 बजे गांव के तालाब पर सिंघाड़ा की खेती की देखभाल करने गए व्यक्ति को तालाब के पूरब तरफ एक शव तैरता दिखाई दिया।वह व्यक्ति शव मिलने के बारे में गांव में बताया गांव के तालाब के पास पहुंच कर शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान बाबूलाल कनौजिया पुत्र फूला कनौजिया से हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post