संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ सरायमीर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत पांच वर्षीय बच्ची एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। इसरार अहमद 45 पुत्र हाजी मुस्तफा मोहल्ला ताज कटरा थाना फूलपुर आजमगढ़ अपनी 5 वर्षीय बेटी हानियां और मोहल्ले के 30 वर्षीय इमरान अहमद पुत्र वकील अहमद के साथ बाइक पर सवार होकर सरायमीर से फूलपुर जा रहे थे। सरायमीर थाना क्षेत्र के पुजारीगंज के पास खड़े ट्रक में पीछे से बाइक लेकर घुस गए। बाइक टकराने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचकर जब तक घायलों को उठाते इसरार अहमद की मौके पर मौत हो गई। 5 वर्षीय हानियां और 32 वर्षीय इमरान अहमद गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए फूलपुर निजी अस्पताल भेजा गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के एक लड़का व दो लडकी है।
Post a Comment