सिपाही ने ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या,



संवाददाता अजय सिंह

शाहजहांपुर के निवासी सीतापुर में थी तैनाती लखीमपुर खीरी  सदर कोतवाली के मोहल्ला छाउछ निवासी हेड कांस्टेबल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। 
साल 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए सिपाही अनिल कुमार शर्मा (36 वर्ष) पुत्र राम कुमार मूलरूप से पुराना जिला अस्पताल जिला शाहजहांपुर के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक 2015 में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। मौजूदा समय में वह सीतापुर के अभियोजन कार्यालय में तैनात थे। मृतक के रिश्तेदार कौशल शर्मा ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय वह अपने दो बच्चों के साथ घर पर थे, जबकि पत्नी लक्ष्मी देवी राखी बांधने के लिए मायके गई हुई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post