लालगंज तहसील क्षेत्र के मेहनाजपुर में स्थित जनता विद्यालय मेमांता पिता कि स्मृति में लगवाया सोलर पैनल




आजमगढ़ मेहनाजपुर स्थित जनता विद्यालय में सोलर लाइट का बड़ा सेट लगवाया लेट आ इ पी एस अधिकारी स्वर्गीय शिशिर सिंह एवं  माता प्रेमा देवी कि स्मृति में यह कार्य सुपुत्री प्रोफेसर कविता सिंह एवं उनके पति प्रोफेसर डा अनिल कुमार सिंह जी   कि मौजूदगी में संपन्न हुआ।
इस सोलर लाइट पैनल से विद्यालय को काफी सहयोग मिलेगा बिजली कि खपत का खर्च भी बचेगा जो विद्यालय के विकास में  काम आएगा क्षेत्र के नागरिक  एवं विद्यालय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे साधारण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राम प्रताप, श्याम बहादुर , रामनाथ 
सहित संजय कुमार अजय कुमार सिंह दयाशंकर प्रसाद एवं अब्दुल्लाह सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक रहे मौजूद।


Post a Comment

Previous Post Next Post