संवाददाता प्रभाकर यादव
अयोध्या 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे भारत में वन महोत्सव के आयोजन के तहत वन विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन व शिक्षण संस्थानों में एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में प्रभा प्रकाश राष्ट्र कल्याण ट्रस्ट के द्वारा सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर बेनीगंज में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और जन समुदाय को वृक्षारोपण के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम के शुरुआत में ट्रस्ट के पदाधिकारीयो का विद्यालय के बच्चों ने तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
संस्था के अध्यक्ष पवन पांडे ने बताया कि जिन संस्था संरक्षकों, पदाधिकारीयो के जन्म दिवस और वैवाहिक वर्षगांठ जुलाई माह में है । यह कार्यक्रम उसी से प्रेरित होकर आयोजित किया गया है जिससे लोग भावनात्मक रूप से जुड़ सके और धरती माता के सिंगार में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर अजय प्रताप सिंह ने बच्चों को पर्यावरण ,वृक्ष और उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। संस्था अध्यक्ष श्री पांडे ने बच्चों को अपने जन्म दिवस पर वृक्षारोपण करने की प्रेरणा दी व समाज के प्रति हमेशा सेवा, करुणा और दया के भाव को मन मस्तिष्क में जगह रखने की सलाह दी ।इस दौरान बच्चों ने भी वृक्षारोपण में तत्परता व उत्साह दिखाया वही स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजनी श्रीवास्तव कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम पर प्रकाश डाला और बच्चों को अपने माता-पिता के नाम पर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदेश वन विभाग के रेंज ऑफिसर रत्नेश कुमार, डॉक्टर विवेक राय ,श्रीमती मंदाकिनी सिंह, श्वेता मिश्रा, डॉक्टर सिम्मी मिश्रा, दिलीप राम त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, अजीत प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, हर्षित रस्तोगी, रवितोष सिंह, राजेश कुमार, रामानंद गुप्ता ,आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा इस दौरान विद्यालय परिसर में आम, सहजन (मोरिंगा) जामुन, इमली, अमरूद ,लीची,नीम व अन्य प्रकार के लगभग 40 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम का अंत संस्था के परंपरा के अनुसार राष्ट्रगान के साथ किया गया।
Post a Comment