गोली मारने वाला फरार अभियुक्त एसपी कार्यालय में सपाइयों के साथ खिंचवा रहा फोटो



संवाददाता अजय सिंह 

यूपी के शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के निर्देशों का भी कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है।
एक महीना पहले जमीनी विवाद में जिस व्यक्ति पर जानलेवा हमले में गोली मारी गयी उस मामले में नामजद मुख्य अभियुक्त आज एसपी कार्यालय में सपाइयों के साथ फोटो खिंचवाता दिखाई दिया।
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि #गोली लगने से घायल होने पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की #धारा तक नहीं लगाई,अब ऐसे में पीड़ित थाना पुलिस से लेकर एसपी और फिर वित्तमंत्री तक की चौखट पर माथा रगड़कर थक चुका है।
कार्यवाही करने की बात तो बहुत दूर नामजद मुख्य अभियुक्त के हौंसले तो देखिए कि आज वह सपाइयों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फोटो खिंचवाता नजर आया।
पूरा मामला यूपी के शाहजहांपुर में #मदनापुर क्षेत्र का है जहां ग्राम रामनगर के रहने वाले #रिषीपाल ने भांजे अनिल को गोली मारने के मामले में 07 ज्ञात और 06 अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी थी।
अब मदनापुर पुलिस ने शुरुआत से ही खेल खेलना शुरू कर दिया,पहले तो मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के प्रयास की धारा ही नहीं दर्ज की।
घटना 23 जून की रात करीब 07.30 की है और एसपी के आदेश के बाद 25 जून की रात 08.18 पर मुख्य आरोपी मनीराम सहित 13 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 191(2),191(3),190,191(1),352,351(3) के तहत केस दर्ज किया।
इस दौरान जब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वादी रिषीपाल ने 04 जुलाई को यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की,जिसके बाद वित्तमंत्री ने प्रार्थना पत्र पर एसपी शाहजहांपुर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद 12 जुलाई को दोबारा से वादी रिषीपाल ने वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मुलाकात की,वित्तमंत्री ने प्रार्थना पत्र पर दोबारा एसपी शाहजहांपुर को निर्देशित किया।
आज 21 जुलाई को फिर वादी रिषीपाल शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी से मिला और खुलेआम घूम रहे मुख्य अभियुक्त #मनीराम सहित अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की मांग की।
उधर पुलिस से बेखौफ मुख्य अभियुक्त मनीराम आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सपाइयों के साथ फोटो खिंचवा रहा है अब इससे क्या मायने हो सकते हैं यह आसानी से समझा जा सकता है।
इस प्रकरण में जब #सीओ सदर #प्रयांक जैन से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामले में जांच चल रही कि गोली नामजद अभियुक्तगणों ने मारी है या खुद घटना रची गयी है।
बहरहाल शाहजहांपुर के पुवायां में हाइस्कूल के छात्र अपूर्व अवस्थी और तिलहर में गुरुकुल के छात्र अनुराग यादव की मौतों जैसे चर्चित मामलों में पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया,यहां गोली भी लगी है और मुकदमा भी नामजद है लेकिन एक माह बीत गया पुलिस अभी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।


Post a Comment

Previous Post Next Post