संवाददाता ए के सिंह
दिल्ली केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विभिन्न पहलुओं के संबंध में एकीकृत वक्फ प्रबंधन सशक्तीकरण दक्षता और विकास नियम 2025 को अधिसूचित कर दिया है, वहीं इनमें संपत्तियों का पोर्टल और डाटाबेस लेखा परीक्षा और खातों का रखरखाव शामिल हैं। नियम के अधिसूचित होने से पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को अपलोड और अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Post a Comment