दो पक्षों में हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में आठ गिरफ्तार



संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर  थाना कांट क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो दिन पहले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला किया, जबकि दूसरे पक्ष ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक पक्ष से रिजवान, बबलू, इरफान, इरशाद और तौसीफ, जबकि दूसरे पक्ष से सलीम, मोती उर्फ मोतिसीन और राजा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post