पुलिस ने तीन के विरुद्ध धारा 319(2) जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की





संवाददाता मोहम्मद यासिर

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर थाना पुलिस ने तीन के विरुद्ध धारा 319(2) जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार मोहम्मद शाहनवा पुत्र रजीउ‌द्दीन ग्राम खण्डवारी पोस्ट संजरपुर थाना सरायमीर तह० निजामाबाद जनपद आजमग के मूल निवासी है। हम प्रार्थी द्वारा विनोद कुमार चौरसिया पुत्र सोहन चौरसिया ग्राम पोस्ट सरायमीर थाना सरायमीर तहसील निजामाबाद जनपद आजमगढ़ से आराजी संख्या 36,55 68 69 चार गाटो से 1/2 भाग 97.75 एयर का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट चार लाख रुपए में दिनाँक 30/06/2018 को मोहम्मद अहमद पुत्र मोहिउ‌द्दीन ग्राम सुरही थाना सरायमीर द्वारा कराया गया था और बकाया राशि चार लाख रुपया BOARD OF REVENUE (राजस्व परिषद) के विचाराधीन मुकदमा के निस्तारण के पश्चात देना तय पाया था परन्तु अब विनोद कुमार द्वारा बगैर किसी आदेश के और विचाराधीन न्यायालय मुकदमे के चलते ही और माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश विरुद्ध मोहम्मद अहमद पुत्र मोहिउ‌द्दीन को ज़मीन रजिस्ट्री कर दिया गया है और मोहम्मद अहमद आदि द्वारा उक्त भूमि पर अवैध निर्माण व कब्ध व भूमि कि नवइयत बदली जा रही है उक्त लोगों द्वारा कूटरचित कर व दस्तावे आदि में छेड़छाड़ कर इस कृत्य को किया जा रहा है जो कि भूमि का मामला अभी भी BOARD OF REVENUE (राजस्व परिषद) में विचाराधीन है परंतु जब मैं अपने हिस्से की एग्रीमेंट वाली ज़मीन मांग रहे हैं तो अहमद पुत्र मोहिउद्दीन ग्राम सुरही और मोहम्मद आशिक पुत्र शाहजहां ग्राम शेरवा थाना सरायमीर अन्य कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बार बार धमकी दी जा रही है और र्जी मुकदमा कर फसाने की साजिश की जा रही है और हमारा कहीं आने जाने पर पीछा कर मारने की साज़िश कर रहे हैं और प्रार्थी को उक्त लोगों द्वारा मां बहन की गाली दे कर धमकाया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।

Post a Comment

Previous Post Next Post