संवाददाता नीतीश कुमार
UP क़े फर्रुखाबाद में UP पुलिस क़े सिपाही विनय चौहान को नाबालिग छात्रा क़े साथ दुष्कर्म क़े आरोप में अरेस्ट किया गया है। 15 साल की लड़की कक्षा 11 में पढ़ती है। सिपाही ने तमंचे क़े बल पर उसे कार में बैठाया और चलती गाडी में रेप की घटना को अंजाम दिया। सिपाही को निलंबित किया गया है। कार ड्राइवर की तलाश जारी है।
Post a Comment