संवाददाता आर के सिंह
अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा होगी पुख्ता राम नगरी में स्थापित होगा एनएसजी हब योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी एनएसजी हब बनने से अयोध्या की सुरक्षा होगी और भी मजबूत आपातकालीन स्थिति में शीघ्र ही एनएसजी के कमांडो कर सकेंगे रिस्पांस।
तहसील सदर के कैंटोनमेंट एरिया में 8 एकड़ का भूखंड एनएसजी को निःशुल्क 99 साल के लिए दिया जायेगा पट्टा एनएसजी का ट्रेनिंग ग्राउंड और एनएसजी क्वार्टर का होगा निर्माण अयोध्या में पहले भी हो चुके हैं आतंकी हमले।आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए एनएसजी हब बनाए जाने के लिए चल रहा था विचार।
Post a Comment