संवाददाता अशोक विश्वकर्मा
आजमगढ़ बिन्दाबाज़ार
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में हनगर मार्ग पर मंगरवा रायपुर के चेवारिया के पास में रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे एक स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के चिथड़े उड़ गए और उसमें सवार मुनीब यादव 22 पुत्र हरिलाल यादव ,गोविंद यादव 22 वर्ष पुत्र शंकर व की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और वही संतोष 28 वर्ष पुत्र रामराज व बबलू 20 वर्ष पुत्र राम अवतार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बिंद्रा बाजार मेंहनगर मार्ग पर मेहनगर मार्ग पर मंगरावां मोड़ के पास रविवार की दोपहर में चेवारिया के पास मेहनगर जाफरपुर से बिंद्रा बाजार आते समय एक स्कॉर्पियो नील गाव को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो में सवार गोविंद यादव 22 वर्ष पुत्र शंकर निवासी नगरइयाँ जहानपुर व मुनीम यादव 22वर्ष पुत्र हरी लाल निवासी कुट्टू परशुरामपुर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वही संतोष 28 वर्ष पुत्र शिवली निवासी नगरइयाँ जहानपुर व बबलू 20 वर्ष पुत्र रामअवतार निवासी रसूलपुर माफ़ी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानिय ग्रामीण व पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर लेकर गए जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही दो मृतकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक मुनीब का विवाह लगभग 11 माह पूर्व हुवा
Post a Comment