नवविवाहिता जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार, एक माह पहले हुई थी शादी




संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र अंतर्गत लालबाग रौसरकोठी में एक नवविवाहिता के प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला सामने आया है। महिला अपने साथ कीमती जेवरात भी ले गई है। घटना से परिजनों में आक्रोश और क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
पीड़ित रामविलास सक्सेना, पुत्र छोटेलाल सक्सेना ने बताया कि उसकी शादी एक माह पूर्व बिहार के रक्सौल जिला निवासी चांदनी नामक युवती से हुई थी। विवाह के बाद से ही चांदनी का व्यवहार संदेहास्पद था। वह अक्सर फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति से लंबी बातचीत करती रहती थी।
जब पति छोटेलाल ने सवाल किया तो वह हर बार यह कहती रही कि वह अपने मायके वालों से बात कर रही है। लेकिन शक गहराने पर छोटेलाल ने उसका मोबाइल चेक किया और संदिग्ध नंबर पर कॉल करने पर उधर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद पत्नी चांदनी ने पति पर बाहर जाकर नौकरी करने और अधिक पैसे कमाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। पति 27 जून 2025 को काम की तलाश में घर से बाहर चला गया था।
30 जून की सुबह लगभग 4 बजे, चांदनी घर से जेवरात और कुछ जरूरी सामान लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post