धर्मेंद्र यादव ने आगे नहीं आने दिया आलम बदी आजमी आगे बढ़ाने की कोशिश करने लगे तो विधायक संग्राम यादव ने उन्हें किनारे ढकेल दिया





उत्तर प्रदेश आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय और आवास उद्घाटन किया तथा इसका नाम पीडीए भवन रखा इस अवसर पर उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कार्यों की याद दिलाई तो यह भी कहा कि अगर सरकार बनेगी तो सरकार किन-किन मुद्दों को प्राथमिकता देगी। कार्यक्रम समाप्त हुआ और मंच पर एक बड़ी माला के जरिए अखिलेश यादव का स्वागत किया गया इस स्वागत के दौरान पार्टी के पदाधिकारी, सांसद व विधायक अपनी जगह बनाना चाहते थे। मंच पर सांसद धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े वरिष्ठ मुस्लिम विधायक भी मौजूद थे। उनकी भी इच्छा रही होगी की अन्य पदाधिकारी विधायकों की तरह वह भी माल्यार्पण का हिस्सा बने लेकिन मंच पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर कई बार निजामाबाद सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके बुजुर्ग विधायक आलम बदी आदमी जो धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े थे उनको धर्मेंद्र यादव ने आगे नहीं आने दिया इसके बाद भी आलम बदी आजमी आगे बढ़ाने की कोशिश करने लगे तो विधायक संग्राम यादव ने उन्हें किनारे ढकेल दिया और बाद में किसी कार्यकर्ता ने उन्हें बिल्कुल पीछे धकेल दिया ।।यह पूरी घटना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने मंच पर घटित हुई। जिसका वीडियो कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वरिष्ठ मुस्लिम नेता कि समाजवादी पार्टी के मंच पर हुई उपेक्षा के चलते मुसलमान की समाजवादी पार्टी में स्थिति और मुसलमान के प्रति समाजवादी पार्टी के रवैया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई पहले भी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाता रहा है कि समाजवादी पार्टी मुसलमान को अब तरजीह देने के मूड में नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post