संवाददाता ए के सिंह
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों और बाढ़ चौकी प्राथमिक विद्यालय, आदमपुर वरुणापार जोन नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों और आसपास की बाढ़ चौकियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि इससे संबंधित सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण करा ली जाएं।
बाढ़ चौकी प्राथमिक विद्यालय सरैंया के निरीक्षण उन्होंने विद्यालय की बेहतर साफ सफाई कराने के साथ ही बाढ़ आने पर वहाँ रहने वाले लोगों के लिए पीने के पानी, शौचालय, किचन आदि की व्यवस्था तथा कितने बाढ़ से प्रभावित परिवार आते हैं, संबंधी जानकारी एडीएम एफआर से ली। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि तीस-पैंतीस परिवार के 250 से 300 की संख्या में लोग आते हैं, इस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में टेंट लगवाने के साथ ही खाने पीने सहित अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने के लिए नायब तहसीलदार को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को हाईजेनिक किचन, शौचालय, गैस कनेक्शन, मेन्यू के अनुसार भोजन, टेंट की व्यवस्था, मौके पर डॉक्टर की उपलब्धता, विद्युत सेफ्टी, बेहतर साफ-सफाई के प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फॉगिंग व चुनें का छिड़काव भी लगातार कराते रहें। बाढ़ चौकी स्थापित होने के बाद बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके प्रबंध के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय आए बच्चों से संवाद किया और बच्चों को चॉकलेट भी वितरित कराया। बच्चों ने जिलाधिकारी को गिनती / पहाड़ा सुनाया। इस मौके पर एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नायब तहसीलदार, जोनल, संबंधित थानों के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
Post a Comment