लखनऊ: सहारा बाजार को नीलाम करेगा एलडीए, विभूति खंड स्थित सहारा बाजार नीलाम होगा, सहारा शहर समेत बड़ी जगहों पर क्यों नहीं जा रही नजर करीब 4741 वर्गमीटर में फैली जमीन बेचने की तैयारी सहारा इंडिया को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत 9 जनवरी 2017 को खत्म हुई थी 30 साल की लीज सुब्रत राय के महल सहारा शहर से लेकर सहारा इंडिया भवन, सहारा इंडिया टावर समेत सहारा इंडिया समूह के लगभग सभी प्रतिष्ठान लीज की जमीन में ही बने हुए हैं अब धीरे-धीरे करके सरकार ले रही वापस इस सबके बीच सबसे बड़ी बात तो यह है कि आखिर गोमतीनगर में सहारा शहर जिस जमीन में बसा हुआ है उस जमीन के खिलाफ बड़ा एक्शन क्यों नहीं हो रहा है उसमें गरीबों के लिए कोई प्लान क्यों नहीं किया जा रहा है, कहीँ यहां भी पैकेट कल्चर तो नहीं, नाम ना लिखने की शर्त पर शहर के ही एक बड़े जिम्मेदार ने बताया कि जिम्मेदार लोगों का मुंह बंद करने के लिए सहारा समूह पैकेट कल्चर पर ज्यादा भरोसा रखता है।
संवाददाता एम फारूक
Post a Comment