संवाददाता अजय सिंह
शाहजहांपुर। खन्नौत नदी में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम दनियापुर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में लालबाग में अपने परिवार के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि सचिन खेत देखने अपने पैतृक गांव आया था, जहां यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार सचिन बहुत अधिक बोल नहीं पाता था। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे वह खेत के पास खन्नौत नदी किनारे गया था। जहां वह अचानक फिसलकर गहरे पानी में गिर गया। गांव के कुछ लोगों ने उसे डूबते देखा और बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ उसकी शर्ट पकड़ सके। कुछ ही पलों में सचिन पानी में समा गया। हादसे की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर रामचंद्र मिशन पुलिस चौकी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलवाया। घंटों की मशक्कत के बाद सचिन का शव नदी से बाहर निकाला जा सका। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Post a Comment